सिवान : बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के बावजूद शराब की तस्करी(Liquor Smuggling In Siwan ) धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस लगातार तस्करों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सिवान में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब कारोबारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नशेड़ियों (Liquor Smugglers Arrested In Siwan ) को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: VIP नशेड़ियों के लिए उत्पाद विभाग ने बनाया स्पेशल हाजत, होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं
सिवान में 76 शराबी गिरफ्तार : सिवान उत्पाद विभाग शराब और शराबियों पर अंकुश लगाने के लिए लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पिछले दो तीन दिनों में उत्पाद विभाग ने कुल 76 लोगों को गिरफ्तार (76 People Arrested In Siwan ) कर जेल भेजा है. 22 लोग शराब के नशे में पाए गए थे. जबकि 59 शराब तस्करी में शामिल मिले. पूरा मामला सिवान जिले का है. जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान के तहत शराब पीने वाले और शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
बिहार में शराबबंदी कानून: बता दें कि 2016 से बिहार में शराबबंदी कानून (Bihar Prohibition and Excise Act 2016) लागू है. 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने महिलाओं से शराबबंदी का वादा किया था. इसका एक उद्देश्य घरेलू हिंसा को रोकना था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपना वादा निभाया. एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. तब से सरकार के दावे के बावजूद शराब की तस्करी और बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. इसका प्रमाण शराब की बरामदगी और इस धंधे से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी है.
पढ़ें:पियक्कड़ों के खिलाफ अभियान: बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़े 102 शराबी