बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: मुर्गा व्यवसायी को अपराधियों ने फोन करके बुलाया, फिर गोली मारी

सिवान में मुर्गा व्यवसायी को गोली मारकर अपराधियों ने (Bussinessman shot by criminals in Siwan) घायल कर दिया. घायल की हालत गंभीर है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी
सिवान में अपराधियों ने व्यवसायी को गोली मारी

By

Published : Feb 25, 2022, 10:44 PM IST

सिवान: बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अपराधी सरेआम गोली मारने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सिवान जिले के जीरादेई थाने का है. जहां अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी को फोन करके बुलाया और फिर हत्या के मकसद से गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि तीन संख्या में अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे.

यह भी पढ़ें:सिवान में 2 बच्चों को किडनैप करने की कोशिश, विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली

जानकारी के अनुसार जिले के जीरादेई थाना (Jiradei police station) क्षेत्र के जामापुर गांव निवासी खुर्शेद अली पिता रेयाज अली पेशे से मुर्गा व्यवसायी है. जिसे अपराधियों ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार थे. गोली मारने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गए.

जीरादेई थानाध्यक्ष शहनावाज हुसैन (SHO Shahnawaz Hussain) ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. मामले की जांच चल रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा. हालांकि अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है. घायल को इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. घायल से पूछताछ करने के बाद अपराधियों की पहचान हो जाएगी.

यह भी पढ़ें:पटना में जन औषधि केंद्र में काम करने वाले युवक की गोली मारकर हत्या

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details