सिवान: बिहार में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अपराधी सरेआम गोली मारने की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला सिवान जिले के जीरादेई थाने का है. जहां अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी को फोन करके बुलाया और फिर हत्या के मकसद से गोली मार दी. जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि तीन संख्या में अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे.
यह भी पढ़ें:सिवान में 2 बच्चों को किडनैप करने की कोशिश, विरोध करने पर दुकानदार को मारी गोली
जानकारी के अनुसार जिले के जीरादेई थाना (Jiradei police station) क्षेत्र के जामापुर गांव निवासी खुर्शेद अली पिता रेयाज अली पेशे से मुर्गा व्यवसायी है. जिसे अपराधियों ने फोन कर मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही वह घटनास्थल पर पहुंचा तो पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार थे. गोली मारने के बाद वह घटनास्थल से फरार हो गए.