बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में व्यवसायी को मारी गोली, बाइक लूटने का विरोध करने पर उतार दी पेट में गोली

सिवान में व्यवसायी से बाइक लूटने में असफल रहने पर अपराधियों ने व्यवसासी को गोली मारकर घायल कर (Firing In Siwan ) दिया. गोली व्यवसायी के पेट में लगी है. व्यवसायी का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

सीवान
सीवान

By

Published : May 29, 2022, 5:25 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान जिले में बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम (Crime In Siwan) दे रहे हैं. ताजा मामला सिसवन थाना क्षेत्र (Siswan Police Station) का है. बारात से लौट रहे एक व्यवसायी का सीसवां-ताजपुर मेन रोड पर अपराधियों ने पीछा कर बाइक छीनने का प्रयास किया. बाइक देने से मना करने पर मना करने पर अपराधियों ने व्यवसासी को गोली मारकर घायल कर (Businessman Shot In Siwan) दिया और हमलावर फरार हो गये.

पढ़ें-वैशाली में व्यवसायी से लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर दिया वारदात को अंजाम

गोली लगने के बाद भी पहुंचा घरःघटना के बाद घायल व्यवसासी किसी तरह से बाइक लेकर अपने घर पहुंचा. घरवाले उसे आननफ-आनन में पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर गये. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सिवान रेफर कर दिया गया है. चिकित्सकों के अनुसार गोली पेट मे लगी है, ऑपरेशन किया जा रहा है.

ग्यासपुर मठिया निवासी हैं घायल व्यवसायीःघायल व्यवसासी की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर मठिया निवासी राम ईश्वर के रूप में की गयी है. शनिवार को रघुनाथपुर के डुमरी में बारात गये हुए थे. बारात से वापसी के क्रम में अपराधियों ने पीछा कर बाइक छीनने लगे. बाइक छीनने में असफल रहने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दी.

"एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना मिली है. मौके पर पुलिस टीम पहुंची हुई है. वहीं घायल पुलिस का फर्द बयान लेकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रहा है."-पुलिस पदाधिकारी, सिसवन थाना


पढ़ें-खगड़िया में मक्का व्यवसायी को मारी गोली.. फिर लूट लिए 50 हजार

पढ़ें-वैशाली में हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, हत्या और लूटपाट की बना रहे थे योजना

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details