सिवान: बिहार के सिवान में अपराध (Crime News Siwan) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हत्या और लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला महराजगंज थाना क्षेत्र के रिसौडा गांव का है. जहां एक मछली कारोबारी की बदमाशों ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी. सुबह जब शव बरामद हुआ तो मृतक का गर्दन और शरीर जमीन में धंसा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
यह भी पढ़ें:VIDEO: चलती बुलेट में पीछे बैठे शख्स ने राइडर को मारी गोली, गिरते ही कनपटी भी उड़ाई
तालाब पर सोने गया था कारोबारी:जानकारी के मुताबिक रिसौडा गांव निवासी प्रदीप कुमार पिता सुरेश प्रसाद मछली पालन का कारोबारी है. वह रोज की तरह बीती रात सोमवार को अपने तालाब पर सोने गया था. इसी दौरान बदमाशों ने गला दबाकर हत्या कर दी. सुबह मृतक कारोबारी का गर्दन जमीन में धंसा हुआ था. शव मिलने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.