बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीवान में यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल, कई लोगों के हालत नाजुक - यात्रियों से भरी बस पटली 12 लोग घायल

स्थानीय लोगों ने बताया कि बस सिवान से छपरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में बस में सवार कई लोग घायल हो गए.

siwan

By

Published : Nov 15, 2019, 4:10 AM IST

सिवान: जिले के दरौंदा थाना इलाके में सीवान-छपरा मेन रोड पर पैसेंजरों से भरी बस पलट गई. इस घटना में 12 लोग घायल हो गए हैं. जिसमें कई लोगों की हालात नाजुक बताई जा रही है. किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

स्थानीय लोगों ने किया रेस्क्यू
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस सिवान से छपरा की तरफ जा रही थी. इसी दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को बचाने के चक्कर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में बस में सवार कई लोग घायल हो गए. ग्रामीणों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

पेश है रिपोर्ट

मौके पर पहुंची पुलिस
बस पलटने की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय थाना को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल जाना और उनके परिजनों को सूचित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details