बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवानः कभी खुद करते थे मजदूरी, आज नर्सरी का व्यवसाय कर दूसरों को दे रहे हैं रोजगार - गमले बनाने का काम

मो. याकूब ने बताया कि वे लोग कश्मीर में रह कर मजदूरी करते थे. जहां हड़ताल होने या किसी अन्य कारण से काम बंद होने से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिससे खाने पीने पर भी आफत आ जाती थी. इन सबको देखते हुए उन्हें अपना रोजगार शुरू करने का ख्याल आया.

siwan
siwan

By

Published : Jun 13, 2020, 12:49 PM IST

सिवानः कहते हैं कि अगर इंसान के दिल में हौसला हो और कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो वैसे लोग दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही सिवान के 3 भाइयों ने मिलकर किया है. जिले के सिवान बड़हरिया के रानीबाड़ी निवासी तीन भाई कश्मीर में रह कर मजदूरी करते थे. लेकिन आज ये लोग दूसरों को रोजगार दे रहे हैं.

गमलों में रखे पौधे

कश्मीर में करते थे मजदूरी
रानीबाड़ी निवासी मो. यूसुफ, मो. मुस्तफा और मो. याकूब कश्मीर में 20 साल से मजदूरी करते थे. जिसके बाद स्वावलम्बी बनने और अपना रोजगार करने के लिए सभी सिवान वापस आ गए. जहां उन्होंने नर्सरी का व्यवसाय शुरू किया. इसके तहत उन्होंने अब तक 18 लोगों को रोजगार दिया है.

देखें रिपोर्ट

झेलनी पड़ती थी परेशानी
मो. याकूब ने बताया कि वे लोग कश्मीर में रह कर मजदूरी करते थे. उन्होंने बताया कि हड़ताल होने या किसी अन्य कारण से काम बंद होने से उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. जिससे खाने पीने पर भी आफत आ जाती थी. इन सबको देखते हुए उन्हें अपना रोजगार शुरू करने का ख्याल आया.

नर्सरी में लगे पेड़

नर्सरी में हैं 3 लाख से ज्यादा पेड़
नर्सरी मालिक ने बताया कि प्रधानमंत्री योजना के तहत 25 लाख का लोन लेकर उन्होंने अपना व्यवसाय शुरू किया. उन्होंने बताया कि अभी 1500 से ज्यादा किस्म के पेड़ पौधे और फूल नर्सरी में है. वहीं, कुल 3 लाख से ज्यादा पेड़ पौधे हैं. याकूब ने बताया कि अपना रोजगार करके उन्हें काफी अच्छा महसूस हो रहा है.

नर्सरी

लोगों को कर रहे प्रेरित
याकूब ने बताया कि पहले वे गमले खरीद कर पौधे रखा करते थे. लेकिन जैसे-जैसे व्यवसाय बढ़ता गया उन्होंने गमले बनाने का काम भी शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि लखनऊ के दो कारीगर नर्सरी में गमले बनाने का काम करते हैं. इन तीनों भाईयों की कहानी से दूसरे लोग आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details