बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: जमीन विवाद में भाई ने भाई को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - भाई ने भाई को मारी गोली

इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ चुका है. अपराधी दिनदहाड़े किसी भी घटना को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं. इस्माइल साह तकिया रोड के पास जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई को ही गोली मार दी है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

घायस व्यक्ति
घायस व्यक्ति

By

Published : Jan 20, 2021, 6:36 AM IST

सिवान:जिले से आए दिन गोलीबारी का मामला सामने आ रहा है.वहीं जिले के ओपी सराय थाना क्षेत्र के इस्माइल साह तकिया रोड के पास भाई ने भाई को ही गोली मार दी. इस घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया.

भाई ने मारी गोली
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला व्यक्ति सगा भाई है. इन दोनों भाईयों के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा था. घायल व्यक्ति का नाम रईश है और गोली मारने वाले व्यक्ति का नाम मख्बुल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें:पटना में TET अभ्यर्थियों पर बरसीं पुलिस की लाठियां, शिक्षक नियोजन की कर रहे थे मांग

एक साल से चल रहा था विवाद
पुलिस अभी कुछ भी न बताते हुए जांच करने में जुटी हुई है. घायल युवक की पत्नी की मानें तो पिछले एक साल से जमीन विवाद चल रहा था. इसी जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई को गोली मार दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details