बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: तोड़ने के दौरान धंसा पुल, मलबे में दबी JCB - JCB buried under debris

सिवान: शहर के बीचों बीच स्थित दाहा नदी पर पुल तोड़ने के दौरान धंस गया. भरभरा कर गिरे पुल के मलबे में जेसीबी भी दब गई. हादसे में अप्रिय घटना नहीं हुई है.

सिवान
सिवान

By

Published : Jan 30, 2021, 8:58 PM IST

सिवान: शहर के बीचों बीच स्थित दाहा नदी पर पुराने पुल के स्थान पर नए पुल बनाने के काम चल रहा है. इसके लिए पुराने पुल को तोड़ने का काम चल रहा है. पुल तोड़ने के दौरान शनिवार को अचानक से पुल का एक हिस्सा धंस गया. इस दौरान काम में लगे जेसीबी मशीन मलबे में दब गई. हालांकि संयोग रहा कि कोई अनहोनी नहीं हुई और चालक बाल-बाल बच गया. इसकी जानकारी होते ही काफी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर देखने के लिए उम्र पड़ी.

सिवान शहर के बीच हादसा

ये भी पढ़ें-बाइक की हेडलाइट में छिपा था कोबरा, सांप देखकर राइडर की बंध गई घिग्घी

पुल तोड़ने के काम में लगे नालंदा के मजदूर टिंकू ने बताया कि जेसीबी का चालक पुराने पुल के मलबे को हटाने का काम कर रहा था. वहींं, पुल के निचे भी मजदूर काम में लगे थे. तभी मजदूरों ने पुल के एक हिस्से में दरार पडते देख हो हल्ला करने लगे. तभी पुराने पुल का एक हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा. शुक्र रहा कि इसमें किसी की जान नहीं गई.

पुल तोड़ने के दौरान धंसा

ये भी पढ़ें-सिवान: चोरों ने उड़ाया मंदिर से लाखों का सामान

पुल निगम के अधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि नए पुल निर्माण के लिए अभी पुराने पुल को ध्वस्त करने और मलबा हटाने का काम चल रहा है. पुल का एक हिस्सा धंस गया. किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. कार्य में लगे मजदूर सुरक्षित है. सुरक्षा के नियमों का पालन कर कार्य हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details