सिवान: बिहार के सिवान में ईंट मजदूर की हत्या (Brick kiln worker murdered in Siwan) कर दी गई है. जिले के गुठनी थाना में शैलेन्द्र सिंह की चिमनी पर बीती रात नशे में धुत दबंगों ने उसकी पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) भेजकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सिवान: मनचलों ने बेटी से की छेड़खानी, विरोध पर पीट-पीटकर कर दी पिता की हत्या
लड़की लाने का किया विरोध तो गंवाई जान: घटना के संबंध में बताया जाता है कि शैलेन्द्र सिंह का चिमनी गुठनी में चिमनी चलता है. जिसमें दीपक ट्रैक्टर ड्राइवर का काम करता था. बीती रात करीब 2 बजे आधा दर्जन दबंग एक लड़की को लेकर आये जो नशे में धुत थे. जब दीपक ने इसका विरोध किया तो सभी ने मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी. बुरी तरह से हुई पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई.