बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान की अंशु ने दिखायी जांबाजी.. मोबाइल लुटेरे को 'मर्दानी' बन दबोचा

सिवान में लड़की ने अपनी जांबाजी (Brave Girl In Siwan) दिखाते हुए मोबाइल छीनकर भाग रहे युवक को दौड़ा कर पकड़ा. पुलिस के पास लेकर पहुंची. वहीं पुलिस मामले में पूछताछ में जुटी है.पढ़ें पूरी खबर...

सिवान में लड़की की जांबाजी
सिवान में लड़की की जांबाजी

By

Published : Jul 7, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 6:28 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में सोलह साल की लड़की ने लोहा (Mobile Thief caught In Siwan) मनवाया है. जिले के गांधी मैदान के पास प्राइवेट कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली एक लड़की से युवक मोबाइल छीनकर फरार हो रहा था. उसके बाद लड़की ने युवक का पीछा किया तब जाकर उस युवक को पकड़ लिया. फिर लड़की ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-बिहार में इस रेल रूट पर झपटमार गिरोह से रहें सावधान, यकीन न हो तो Video देख लें

मोबाइल छीनने वाले को लड़की ने दौड़ा कर पकड़ा: सिवान के पुलिस लाइन की रहने वाली अंशु के पिता का नाम मनोज कुमार है. अंशु ने बताया कि जैसे ही वह मेरे हाथ से मोबाइल छीनकर भागने लगा तो हम युवक का पीछा करने लगे और चिल्लाकर लोगों से मदद मांगे. किसी ने भी हमारी मदद नहीं की. वहीं कुछ ही दूरी जाने के बाद वह भवनाथ मंदिर के पास हमारे हाथों पकड़ा गया.

''जैसे ही कोचिंग से निकले, सर के पास कॉल किए. फोन बैग में रख ही रहे थे कि मोबाइल छीनकर भाग गया. बहुत दौड़ने के बाद पकड़ाया है. अंकल लोग से बोल रहे थे पकड़िए, कोई हेल्प नहीं कर रहा था. खुद अकेले पकड़े हैं, पीछे से मारे तब पकड़ाया.''- अंशु, जांबाज लड़की

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: बिहार में स्पीड में थी ट्रेन, बना रहा था वीडियो.. तभी चंद सेकेंड में हाथों से मोबाइल गायब

पुलिस ने लिया एक्शन: अंशु ने इस घटना की जानकारी फौरन नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद नगर थाना के दारोगा शैलेन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे और छिनतई करने वाले युवक को हिरासत में लेकर थाने चली आयी. हालांकि अंशु ने थाने में लिखित आवेदन दिया है. वहीं पुलिस एफआईआर करने के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी में लगी है. पकड़े गये युवक की पहचान शहर के बड़ी मस्जिद के पीछे रहने वाले रामकुमार शर्मा, पिता जगरनाथ शर्मा के रूप में हुई है.

Last Updated : Jul 7, 2022, 6:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details