बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में बीपीएससी अभ्यर्थियों ने किया हंगामा, 80 अभ्यर्थियों को नहीं मिला सेंटर पर प्रशन पत्र - वेम्बली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

BPSC Teacher Exam 2 : सिवान में बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. उनका आरोप है कि उन्हें परीक्षा के दौरान पेपर मिले ही नहीं. सेंटर अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि पेपर कम पड़ गए हैं. जिसके बाद सेंटर पर अभ्यर्थियों ने धरना दिया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह हंगामा शांत कराया. तब तक पूरे सेंटर पर अफरातफरी का माहौल रहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 8:22 PM IST


सिवान: सिवान में BPSC के अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. अभ्यर्थियों का आरोप है कि 70-80 कैंडिडेट्स को प्रश्न पत्र ही नहीं मिला. जिससे अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. बता दें कि बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा चल रही है जो कि 5 दिनों तक चलेगी. इस बीच सिवान शहर के एक केंद्र पर लगभग 80 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र नहीं मिला. इसके बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा कर दिया. पूरा, मामला सिसवन ढाला के पास स्थित वेम्बली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सेंटर का है.

75 से ज्यादा अभ्यर्थियों की छूटी बीपीएससी परीक्षा: अभ्यर्थी तय समय पर सेंटर तो पहुंच गए लेकिन जब प्रश्न पत्र दिया जाने लगा तो पेपर ही कम पड़ गया. इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम और एडीएम और अन्य पदाधिकारियों को दी गई. प्रश्न पत्र न मिलता देख अभ्यर्थियों ने सेंटर पर ही बवाल शुरू कर दिया. इससे दूसरे परीक्षार्थी भी विचलित हो गए. अभ्यर्थी सेंटर पर ही धरने पर बैठ गए, जिसके बाद उन्हें दोबारा एग्जाम दिलाने का आश्वासन दिया गया तब, धरना खत्म हुआ.

लैंग्वेज का पेपर आया कम: आपको बता दें कि 75-80 बीपीएससी अभ्यर्थियों का एग्जाम प्रशन पत्र कम आने की वजह से आज छूट गया. इस पूरे मामले पर जिला सूचना पदाधिकारी ने बताया कि वेम्बली इंटरनेशल स्कूल में सेंटर था, जिसमें पहले कंट्रोल रूम से जानकारी मिली कि सोशल साइंस का पेपर कम पड़ गया, जिसके बाद बीपीएससी से बात की गयी तो वहां से बताया गया कि अगर किसी सेंटर पर एक्स्ट्रा पेपर है तो आपलोग लेकर मैनेज कर लीजिए. इत्तेफाक से पांच पैकेट प्रश्न पत्र कम हो गया.

फिर से परीक्षा दिलाने के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना: जब सभी पदाधिकारी सेंटर पर भिजवाए तो वहां पता चला कि लैंग्वेज का पेपर का कम है. फिर भाग दौड़ शुरू हुई, तबतक काफी वक्त निकल चुका था और अंत तक कहीं से पेपर भी नहीं मिल पाया, नतीजा यह रहा कि 75-80 अभ्यर्थियों का एग्जाम छूट गया. आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर आयोग के सचिव ने लिखित शिकायत मांगी है. जिसपर निर्णय लेकर फिर छूटे हुए अभ्यर्थियों का परीक्षा लेने पर फैसला लिया जाएगा. वहीं, इसमें मजिस्ट्रेट एवं सीएस की लापरवाही बतायी जा रही है. क्योंकि अगर वह वक़्त रहते सही जानकारी उपलब्ध कराए होते तो इतनी परेशानी नहीं होती.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details