बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में 15 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - सिवान में किशोर ने आत्महत्या कर ली

सिवान में किशोर ने आत्महत्या कर ली. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. मृतक का नाम रोहित कुमार, पिता सुकट तिवारी है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

By

Published : Mar 22, 2022, 9:25 PM IST

सिवान:बिहार के सिवान में किशोर ने आत्महत्या कर ली (Boy Commits Suicide In Siwan). घटना नगर थाना क्षेत्र के मखदूम सराय की है. मृतक की पहचान सुकट तिवारी के पुत्र रोहित कुमार (15 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ये भी पढ़ें-पटना में अपार्टमेंट से संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद, सुसाइड नोट में ये लिखा

फंदे से लटककर की आत्महत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रोहित कुमार सुबह में दुकान पर काम करने के लिए गया था. जहां से वह दोपहर में खाना खाने के लिए घर आया और अपनी मां को अपने मोबाइल से सिम निकालकर दे दिया. जिसके बाद वह खाना भी नहीं खाया. इसी दौरान उसकी मां काम करने के लिए दूसरे के घर चली गई. तभी मोहल्ले के एक लड़ने के महिला को जाकर बताया कि उनका लड़ा फांसी लगा लिया है. रोहित की मां जब घर में आकर देखी तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.

जांच में जुटी पुलिस: मृतक मूल रूप से एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के उसरी गांव का रहने वाला था और उसके माता-पिता सिवान के मखदूम सराय मोहल्ले में किराए के मकान में रहते हैं. रोने और चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा ही गये. लोगों की मदद से मृतक का शव नीचे उतारा गया, पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई. जिसके पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. मृतक की मां ने कहा कि किन कारणों से फांसी लगाई है उन्हें नहीं मालूम.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details