बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: अपराधियों ने 24 घंटे के अंदर की दो हत्याएं, बूथ भी लूटे - एसडीओ संजीव कुमार

स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों के अंदर कानून का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है.

मर्डर
मर्डर

By

Published : Dec 15, 2019, 11:27 PM IST

सिवान: जिले में अपराध चरम पर है. हर रोज हत्या, चोरी, लूट-खसोट और दुष्कर्म की वारदात हो रही है. बीते 24 घंटे में अपराधियों ने एक के बाद एक दो हत्याओं को अंजाम दिया है. इन मामलों को अगर छोड़ भी दिया जाए तो अपराधियों ने पैक्स चुनाव के दौरान बूथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक अपराधियों के अंदर कानून का खौफ बिल्कुल खत्म हो चुका है. एक सप्ताह के अंदर कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं और पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है. रविवार को सिसवन प्रखंड में पैक्स चुनाव के दौरान उपद्रवी तत्वों ने बूथ लूट को अंजाम दिया है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

सरेआम लूट लिया बूथ
जानकारी के मुताबिक पैक्स चुनाव के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थी. लेकिन, बेखौफ अपराधियों ने सभी के सामने मतदान पेटी उठाई और उसमें चापाकल से पानी भर दिया. इसके बावजूद वहां मौजूद पुलिस बल के जवान मूकदर्शक बने देखते रह गए. इस पूरे मामले पर एसडीओ संजीव कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी. इसमें जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details