बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान के जुड़कन गांव में बम धमाका, युवक और दो साल का बेटा घायल - सिवान बम धमाका

bomb blast in siwan
bomb blast in siwan

By

Published : Jun 20, 2021, 3:07 PM IST

Updated : Jun 20, 2021, 4:14 PM IST

14:59 June 20

हुसैनगंज थाना के जुड़कन गांव में बम धमाका. घायल को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

सिवान:बिहार के सीवान (Siwan) में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के जुड़कन में बड़ा बम धमाका (Bomb Blast in Siwan) हुआ है. इस बम धमाके में दो लोग जख्मी हो गए हैं. दोनों बाप-बेटे बताये जा रहे हैं. धमाका इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए. घटना के बाद चारों तरफ दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:बांका के बाद अब अररिया में बम धमाका, 2 जिंदा Bomb बरामद, 1 जख्मी
 

बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर
घायलों की पहचान विनोद मांझी (Vinod Manjhi) और सत्यम के रूप में की गई है. सत्यम की उम्र महज 2 साल है. वह विनोद मांझी का बेटा बताया जा रहा है. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां सही उपचार नहीं मिलने के कारण मरीज को पटना रेफर कर दिया गया है.
 

बाजार से घर लौट रहे थे घर
मिली जानकारी के अनुसार विनोद मांझी अपने दो वर्षीय बेटे के साथ बाजार से घर लौट रहे थे. इस दौरान गांव पहुंचते ही गांव के सगीर मियां नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें एक झोला पकड़ा दिया. वे कुछ समझते तब तक बम ब्लास्ट हो गया. इससे पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए. धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने घायल पिता-पुत्र को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

ये भी पढ़ें: पटना : बम फटने से युवक घायल, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. दोनों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. विनोद मांझी को डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया है. उसके दो वर्षीय बेटे का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 20, 2021, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details