सिवान:जम्मू कश्मीर में आतंकियों की गोली से शहीद हुए सिवान के वीर जवान शिवजी यादव (Martyr Shivji Yadav) का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा. जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के तेलकथु गांव पहुंचते ही शहीद बीएसएफ जवान के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग भारत माता की जय के नारे के साथ वीर जवान अमर रहे के जयघोष करने लगे. लोगों ने वीर जवान को नम आंखों से विदाई दी.
ये भी पढ़ें:सिवान का लाल बॉर्डर पर शहीद, पूरे गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
जानकारी के मुताबिक, बीते 16 दिसंबर की सुबह सात बजे ड्यूटी के क्रम में जम्मू कश्मीर स्थित बॉर्डर पर आतंकियों की गोलीबारी में एक गोली उनके सीने में लग गयी थी. घायल होने की सूचना परिजनों को देकर उन्हें 92 बेस आर्मी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. जहां उनका इलाज किया जा रहा था. इसी दौरान शुक्रवार को उनकी शहादत की खबर आई.
जवान के शहादत की खबर ने सबको झकझोर दिया. शनिवार की देर रात उनका पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पर आया, उसके बाद रविवार की अहले सुबह एमएच नगर हसनपुरा थाना पहुंचा. जहां फूलों से सजे ट्रक में उनका पार्थिव शरीर रखकर उनके गांव ले जाया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग इकठ्ठे होकर वीर जवान शिवजी यादव अमर रहे के नारे लगाते हुए उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े.