सिवान: राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था कई बार सवालों के घेरे में आती रही है. बीते दिनों ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार सदर अस्पताल का एक वीडियो शेयर कर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर तंज कसा था. उसी स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिले में 6 घंटे तक एक शख्स का शव सड़क किनारे पड़ा रहा, पर किसी ने उसकी सुध नहीं ली.
6 घंटे तक लावारिस पड़ा रहा शव
घटना सिवान के फतेहपुर बाईपास रोड की है. यहां एक अधेड़ की मौत के बाद उसका शव सड़क किनारे एक दुकान की सीढ़ियों पर पड़ा रहा. 6 घंटे तक उस शख्स का शव यूं ही लावारिस हालत में रहा. यहां तक कि प्रशासन ने भी शव को हाथ नहीं लगाया. मृतक की पहचान राजपुर के रहने वाले धर्मनाथ राय के रुप में की गई है.