सीवान: सीवान के महाराजगंज में इन दिनों आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं. पिछले दिनों अपराधियों ने चाकू मारकर बिट्टू नाम के युवक की हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर महाराजगंज में आक्रोश है.
यह भी पढ़ें- सीवान: आभूषण कारीगर की हत्या के विरोध में व्यवसायियों ने निकाला आक्रोश मार्च
एक सप्ताह में सलाखों के पीछे होंगे अपराधी
महाराजगंज से बीजेपी के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल शनिवार को चाकूबाजी की घटना में मारे गए बिट्टू के परिजन से मिले. उन्होंने परिजन को सांत्वना देते यथासंभव मदद का आश्वासन दिया. सांसद ने भरोसा दिलाया कि एक सप्ताह के अंदर आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.
एसपी करेंगे जांच की मॉनिटरिंग
"प्रशासन की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस घटना के संबंध में मेरी पुलिस के आला अधिकारी से बात हुई है. अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि अपराधी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना की जांच की मॉनिटरिंग खुद एसपी करेंगे."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, महाराजगंज
यह भी पढ़ें-सीवान : 2 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बसंतपुर थाना को किया गया सैनिटाइज