बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विवादों के बीच शहाबुद्दीन के बेटे से मिले बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय, कहा- सिवान के लोग डरते नहीं हैं - टुन्नाजी पांडे शहाबुद्दीन के परिवार से मिले

भाजपा एमएलसी टुन्ना पांडे राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब से मिलने प्रतापपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ओसामा से लगभग घंटों बातचीत किया. पढ़ें पूरी खबर...

Tunnaji Pandey meets osama
Tunnaji Pandey meets osama

By

Published : Jun 4, 2021, 7:33 AM IST

सिवान:बिहार की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय (BJP MLC Tunna Pandey) गुरुवार को राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद अचानक उनके बेटे ओसामा साहब (Osama Shahab) से मिलने पहुंचे. तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

यह भी पढ़ें -बोले BJP एमएलसी- विधायक फंड से 2 करोड़ की कटौती कर नीतीश सरकार ने जनप्रतिनिधियों का काटा हाथ

"मैं बीजेपी का सिपाही हूं. जनता ने मुझे चुना है और जनता के हित के लिए संघर्ष करता रहूंगा. पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और उनके परिवार से मेरा व्यक्तिगत अच्छा संबंध रहा है. हालांकि, विगत दिनों स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने से दुख की घड़ी में पूर्व सांसद के परिवार से नहीं मिल सका. जैसे ही स्वस्थ हुआ मिलने पहुंच गया." - टुन्ना पांडेय, एमएलसी

यह भी पढ़ें -टुन्ना पांडेय के ट्वीट पर कुशवाहा का BJP से तीखा सवाल, अगर ऐसा बयान JDU ने आपके लिए दिया होता तो अबतक…

गौरतलब है कि टुन्ना पांडेय लगातार सीएम नीतीश कुमार पर कड़ा रुख अपनाए हुए हैं और हमला कर रहे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार को परिस्थितियों का सीएम बताया था. इतना ही नहीं, उनका कहना है कि मुझे किसी से डर नहीं लगता. मैं नीतीश कुमार के खिलाफ बोलते रहूंगा, वे मेरे नेता नहीं है. मैं डरने वाला नहीं हूं.

दूंगा नोटिस का जवाब
मीडिया से बात करते हुए भाजपा एनएलसी ने कहा कि नोटिस का जवाब देने के लिए दस दिनों का समय दिया गया है. ऐसे में मैं अपने हिसाब से सोच समझ कर जवाब दूंगा. ये पहली बार नहीं है, कई बार ऐसा हो चुका है. अधिक से अधिक पार्टी मुझे पार्टी से बाहर निकाल देगी. इससे ज्यादा कुछ नहीं होने वाला.

'मैं डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं. सिवान के लोग डरते नहीं हैं. मैं जनप्रतिनिधि हूं और जनता का हाथ जबतक मेरे सिर पर है मैं डरने नहीं वाला. मैं बिल्कुल मजबूती के साथ खड़ा और अपने किसी बयान से पीछे नहीं हटूंगा.'- टुन्ना पांडेय एमएलसी

यह भी पढ़ें -बीजेपी MLC ने कहा- 'तिकड़म से नीतीश बने मुख्यमंत्री', पार्टी ने भेजा नोटिस

यह भी पढ़ें -BJP एमएलसी टुन्ना जी पांडे के तल्ख तेवर पर पार्टी सख्त, अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details