सीवान:आगामी 21 अक्टूबर को प्रदेश की पांच विधानसभा सीट और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. दरौंदा विधानसभा सीट को लेकर एनडीए में रस्साकशी जारी है. इस सीट पर जेडीयू ने अपना उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी के स्थानीय नेता यहां एनडीए प्रत्याशी का समर्थन नहीं कर रहे हैं.
सीवान के पूर्व सांसद सह बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव बगावत पर उतर चुके हैं. उन्होंने दरौंदा से एनडीए प्रत्याशी अजय सिंह का खुलकर विरोध किया. साथ ही उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह का समर्थन देने की बात कही.
कार्यकर्ताओं को मनाने सीवान पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
एनडीए में बगावत को लेकर प्रदेश के तमाम नेता लगातार सीवान का दौरा कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि बागी हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाया जाए. इसी क्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सीवान पहुंचे थे. वहां उन्होंने बैठक की. लेकिन, कोई फायदा नहीं हुआ. बीजेपी के नेता अभी भी बागी तेवर दिखा रहे हैं.