बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: बाइक सवारों ने RLSP जिला अध्यक्ष की पत्नी पर दिनदहाड़े चलाई गोली, बाल-बाल बची

सिवान में रालोसपा जिला अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा पत्नि पर बाइक सवारों गोली चलाई. वही पुलिस ने दूसरा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी फरार है.

siwan
RLSP जिला अध्यक्ष की पत्नी चली गोली.

By

Published : Sep 11, 2020, 1:45 AM IST

Updated : Sep 23, 2020, 4:19 PM IST

सिवान: जिले में अपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में रालोसपा जिला अध्यक्ष हेमंत कुशवाहा पत्नि वंदना कुशवाहा पर बाइक सवार ने दिनदहाड़े गोली चला दी. इस दौरान महिला बाल-बाल बच गई. जानकारी के मुताबिक, वंदना ड्राइवर के साथ बाइक से निकली थी. बाजार जाते समय बाइक सवार गलत साइड से ओवरटेक किया. इस पर महिला ने आपत्ति जताई.

RLSP जिला अध्यक्ष की पत्नी वंदना कुशवाहा.

बाइक सवार ने मारी गोली

बताया जा रहा है कि महिला ड्राइवर के साथ बाइक से बाजार के लिए निकली थी. महिला ने आपत्ति जताने पर बाइक सवार अमन ने गोली चला दी. इस दौरान अपने दोस्तों को बुलाया था. नसीब ठीक था कि वह बाल-बाल बच गई. हेमंत कुशवाहा का कहना है कि यह राजनीतिक रंजिश का परिणाम है. उनका रुतबा बढ़ रहा है. इसलिए उनको और उनके पत्नी को मारने की साजिश रची जा रही है.

देखे ईटीवी भारत रिपोर्ट.

महिला बाल-बाल बची

इस पूरे मामले में वंदना कुशवाहा ने बताया कि के बाइक से वह अपने ड्राइवर के साथ पाल नगर के तरफ से जा रही थी. तभी गलत साइड से दो आदमी एक बाइक पर निकले. जिसके चलते वंदना कुशवाहा और उनके ड्राइवर गिर पड़े. जिसके बाद कहासुनी के दौरान बाइक सवार ने वंदना कुशवाहा को चाटा मार दिया. उससे नाराज वंदना कुशवाहा ने भी बाइक सवार को चाटा मारा. उसके बाद उन लोगों ने अमन नाम के एक लड़के को बुलाया. जिसने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें वह बाल-बाल बच गई.

दूसरा आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने प्रशासन से अपने सुरक्षा की मांग की है. वही घटना के बाद अमन तो भाग निकला, लेकिन दूसरा नासिर अंसारी पुलिस के गिरफ्त में है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details