सिवान:सिवान में गाेली मारकर बाइक छीनने की खबर आ रही है. बुधवार काे गोरियाकोठी थाना क्षेत्र के अज्ञा मठिया मुहफोरा के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति काे गाेली मारकर बाइक छीन ली. युवक के पैर में गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की गंभीर हालत को देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ेंः सीवान में हथियार लहराकर फोटो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार, देसी कट्टा भी बरामद
पुलिस जांच कर रहीः घायल युवक की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई. वह ठीकहां गांव निवासी वीरेंद्र राय का पुत्र है. बताया जा रहा है कि वह भगवानपुर हाट, अपने मामा के घर से बाइक से लौट रहा था, तभी बाइक छीनने वाले गिरोह ने घटना काे अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. आसपास के लाेगाें से पूछताछ की. पुलिस यह भी पता लगाने की काेशिश कर रही है कि वारदात स्थल के आसपास कोई सीसीटीवी लगा है या नहीं.
इसे भी पढ़ेंः जमुई में बकाया का पैसा मांगने गई महिला के सिर में मारी गोली
इलाके में दहशतः गोरियाकोठी थाना पुलिस के अनुसार बाइक लूट की घटना काे अपराधियों ने अंजाम दिया है. इस दौरान गोली मार एक युवक को घायल करने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. दिनदिहाड़े गाेली मारकर लूट की घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गया है.