बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video: सिवान में BPSC पास शिक्षकों ने भोजपुरी गानों पर लगाए ठुमके, डायट ट्रेनिंग सेंटर में दिवाली का जश्न - बीपीएससी पास शिक्षकों का डांस वीडियो

Teachers Viral Dance Video On Bhojpuri Song: सिवान में बीपीएससी पास शिक्षकों ने दिवाली के मौके पर भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया है. इसके साथ ही कई शिक्षक सपना चौधरी के गानों पर भी जमकर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. यहां देखें वायरल वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Nov 14, 2023, 11:16 AM IST

सिवान में शिक्षकों का डांस

सिवान: बिहार के सिवान में नव नियुक्त शिक्षकों ने भोजपुरी गानों पर खूब डांस किया है. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लेकर बताया जा रहा है कि दिवाली के दिन सिवान डायट ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण लेने आये नव नियुक्त महिला और पुरुष शिक्षकों ने जमकर भोजपुरी गानों पर डांस किया. शिक्षकों की ये मस्ती वीडियो में साफ देखा जा सकता है.

बीपीएससी परीक्षा पास कर बने शिक्षक: बता दें कि टीचरों को हाल ही में बीपीएससी के द्वारा नौकरी लगी है. जिसके बाद जिले के डायट सेंटर यानि कि प्रशिक्षण शिक्षा संस्थान में ट्रेनिंग दिया जा रहा है. दिवाली के दिन इन टीचरों ने भोजपुरी और सपना चौधरी के गाने बजाकर जमकर डांस किया. वहीं किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मिडिया पर अपलोड कर दिया है, जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमे एक तरफ महिला टीचर (कमरिया गोले गोले राजा जी) पर खूब डांस कर रही हैं. वहीं पुरुष टीचर सपना चौधरी के हरियाणवी के गाने पर जमकर नाच रहे हैं.

ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों ने मनाई दिवाली: बता दें कि ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ये शिक्षक बच्चों का भविष्य बनाएंगे. फिलहाल अपनी खुशी का इजहार करते हुए यह तो जरूर साबित कर दिया कि जब मौका मिले तो ऐसे भोजपुरी गानों से कोई परहेज नहीं करना चाहिए. फिलहाल यह वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोग शिक्षकों को ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं यह एक वायरल वीडियो है जिसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 69000 से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति, आवेदन शुरू

ये भी पढ़ें : BPSC Teacher Recruitment : 'आपसे अच्छे तो बड़े भाई.. आप भी नौकरी यहीं के लोगों को बेच देते', मांझी का CM नीतीश पर तंज

Last Updated : Nov 14, 2023, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details