सीवान: बिहार के लाल ने गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ तेजस से उड़ान भरकर इतिहास रच दिया है. गुठनी के श्रीकलपुर गांव निवासी एयर वाइस मार्शल नर्वदेश्वर तिवारी की इस सफलता से सीवान में जश्न का माहौल है.
दरअसल, जिस तेजस में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उड़ान भरी थी. उसे बिहार के लाल एयर वाइस मार्शल नर्वदेश्वर तिवारी उड़ा रहे थे. वहीं, तेजस से उड़ान भरने वाले देश के पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बने. नर्वदेश्वर तिवारी सीवान जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने जब 'तेजस' में रक्षा मंत्री को बैठाकर टेक ऑफ किया तो इसके साथ ही उन्होंने नया इतिहास रच दिया.
सीवान से ईटीवी भारत की विशेष रिपोर्ट गांव वालों ने बांटी मिठाई
वहीं उनके पैतृक गांव गुठनी के श्रीकलपुर के लोग इसपर गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं. लोगों ने आपस में मिठाइयां बांटी. ग्रामीणों का कहना है कि, उनके इस कार्य से उन्हें काफी सम्मान मिला है. नर्वदेश्वर की सफलता के लिए ग्रामीणों ने उनका अभिवादन किया है.
नर्वदेश्वर ने यहां से की थी पढ़ाई
नर्वदेश्वर तिवारी ने बोकारो से ही प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करके एयर फोर्स में एमबीए करने के बाद ज्वाइन किया, और देहरादून से उन्होंने एयरफोर्स में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइन किया. वर्तमान में वो एयर वाइस मार्शल के पद पर बेंगलुरु एयरफोर्स हेड क्वार्टर में तैनात हैं.