सिवानःबिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Bihar Assembly Speaker Vijay Kumar Sinha) अपने दो दिवसीय दौरे पर सिवान पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले शहर के महादेवा स्थित पंचमुखी शिव मंदिर में पूजा अर्चना की. उसके बाद देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक गांव जीरादेई (Dr. Rajendra Prasad village Jiradei) पहुंचे. विजय सिन्हा ने डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशरत्न को नमन किया. इसके बाद आवास का भ्रमण भी किया.
इसे भी पढ़ें-राजेन्द्र बाबू ने इसी स्कूल में की थी पढ़ाई, सरकारी उदासीनता की वजह से आज बदहाल है स्थिति
वहां से विधानसभा अध्यक्ष जीरादेई उद्यान पहुंचे, जहां उन्होंने राजेंद्र उद्यान के परिसर में स्थित आदमकद राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर में पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ किया. लोकतंत्र के प्रति आस्था एवं संसदीय प्रणाली के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत विजय कुमार सिन्हा ने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की.
इस दौरान एलईडी पर लघु फिल्म का प्रसारण 20 मिनट तक किया गया. इसके बाद वे स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा पांच सामाजिक अभियान के कार्यक्रम में भी शामिल हुए. जीरादेई से विजय सिन्हा शहर के टाउन हॉल में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में पहुंचे.