सिवान: बिहार केसिवान मेंट्रैफिक व्यवस्था (traffic system in siwan) को संभालने को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों मे तू तू मैं मैं हो गई, जिसके बाद जमकर लाठीचार्ज हुआ. दरअसल सिवान जिले के महाराजगंज थाना अंतर्गत महाराजगंज शहर में बिहार के अपर मुख्य सचिव एक शादी समारोह में शामिल होने आए हुए थे. इसको लेकर महाराजगंज पुलिस ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने में लगी हुई थी तभी इसी बात को लेकर स्थानीय लोगों से पुलिस कि तू तू मैं मैं हो गई. जिसके बाद भारी मात्रा में पुलिस सड़क पर उतर गई और लाठीचार्ज की जिसके बाद मामला शांत हुआ.
बिहार के अपर मुख्य सचिव पहुंचे सिवान तो लगा जाम, फिर हुआ लाठीचार्ज, मची भगदड़ - etv bharat news
महाराजगंज में स्नेह निमंत्रण पर शादी समारोह में बिहार के अपर मुख्य सचिव श्री अरुनीश चावला (Additional Chief Secretary of Bihar Arunish Chawla) पहुंचे. तो सीवान में जाम लग गया, जिसके बाद फिर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. जिससे भगदड़ मच गई. घटना बीती देर रात की है.
बिहार के अपर मुख्य सचिव पहुंचे सीवान तो लगा जाम
अपडेट जारी है.....