बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भीम आर्मी के भारत बंद का मिलाजुला असर, खुली रही दुकानें - पुलिस बल

बंद समर्थकों ने शहर के चौक-चौराहों पर बैरिकेडिंग कर यातायात को पूरी तरफ ठप कर दिया. जिससे राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बंद में महागठबंधन के कार्यकर्ता भी शिरकत करे रहे हैं.

SIWAN
भीम आर्मी का भारत बंद

By

Published : Feb 23, 2020, 2:29 PM IST

Updated : Feb 23, 2020, 3:02 PM IST

सिवानः प्रमोशन में आरक्षण, सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में भीम आर्मी के भारत बंद का असर जिले में देखने को मिला. सिवान में भीम आर्मी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर शहर को बंद कराया. जगह-जगह आगजनी कर बंद समर्थकों ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का विरोध जताया.

भीम आर्मी के कार्यकर्ता शहर के जेपी चौक, गोपालगंज मोड़, बबुनिया मोड़, सराय मोड़ समेत प्रमुख चौक चौराहों पर बैरिकेडिंग कर यातायात को पूरी तरफ ठप कर दिया. जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिवान के सराय मोड़ पर बंद समर्थकों ने आगजनी कर सड़क को बंद कर दिया. वहीं, रेलवे स्टेशन से बबुनिया मोड़ जानेवाली सड़क को जाम कर दिया. सड़क बंद रहने से यात्रियों को मजबूरन स्टेशन तक पैदल जाना पड़ा.

देखिए रिपोर्ट

प्रशासन पूरी तरह रहा अलर्ट
भारत बंद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं, पुलिस प्रशासन की तरफ से महिला पुलिस कर्मियों की भी तैनाती की गई. हालांकि, बंद के दौरान यातायात बाधित रहा लेकिन इसका असर व्यवसायियों पर नहीं पड़ा. रोजाना की तरह शहर के कई दुकान खुले रहे.

Last Updated : Feb 23, 2020, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details