सीवानः मंडल कारा में सोमवार को दो कैदी पुरानी रंजिश के चलते आपस में भिड़ गए. जिसमें से एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कैदी मैरवा थाना क्षेत्र के छोटका मांझा निवासी परशुराम शर्मा का 35 वर्षीय बेटा सुरज शर्मा बताया जाता है. जो जमीन विवाद पर हुई मारपीट के मामले में 18 दिनों से सीवान जेल में बंद था.
बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सूरज शर्मा जेल में खाना बना रहा था. तभी हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी धनंजय कुमार ने सूरज के सिर पर पीछे से वार किया. जिससे कैदी सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया. सूरज को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.