सीवान: बंसतपुर थाना में तैनात दो पुलिस कर्मियों केकोरोनापॉजिटिव पाए जाने के बाद थाने को सैनिटाइज किया गया. आपदा प्रबंधन जीवन रक्षक संस्थान के अध्यक्ष सह एनडीआरएफ के सदस्य चंदन प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन को सैनिटाइज किया गया.
सीवान : 2 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बसंतपुर थाना को किया गया सैनिटाइज
दूसरे राज्यों की तरह बिहार में भी कोरोना का कहर जारी है. मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सीवान में दो पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि के बाद बसंतपुर थाना को सैनिटाइज किया गया.
पटना
जीवन रक्षक संस्थान के अध्यक्ष चदंन प्रसाद ने बताया कि संस्थान की तरफ से सार्वजनिक स्थलों और कार्यालयों समेत सभी प्रमुख स्थलों को सैनेटाइज किया जा रहा है. ताकि कोरोना संक्रमण जिले में कम से कम फैले.
वहीं, चंदन प्रसाद ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने, मास्क पहनने और शाररिक दूरी बनाए रखने की अपील की.