बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने से बसंतपुर बना सिवान का हॉटस्पॉट, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां - बसंतपुर प्रखण्ड मुख्यालय

सिवान में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं, इसके बावजूद बजारों और सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

By

Published : Jun 13, 2020, 9:06 PM IST

सिवान:जिले में कोरोना वायरस के संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बसंतपुर कोरोना के लिए अब हॉटस्पॉट बन चुका है. यहां कुल अब तक 65 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इसके बावजूद यहां सभी दुकान खुल रही हैं. इतना ही नहीं यहां पर सरेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं, एक दिन में 37 नए कोरोना संक्रमित मिलने से जिला प्रशासन के लिए ये चिंता का विषय है.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां
बसंतपुर प्रखण्ड मुख्यालय में एक दिन में 6 नए कोरोना के मामले सामने आये. इसके बावजूद भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग की खुल्लेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. बाजार की सभी दुकानें खुली हुई हैं. लोगों से जब इस बारे में बात की गई तो लोगों ने बताया कि अभी सरकार या प्रशासन की तरफ से कोई गाइडलाइंस नहीं आया है. प्रशासन की ओर से अभी कुछ ऐसा नहीं बताया गया है कि दुकानें खुलेंगी या बंद रहेंगी.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियां

लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
बता दें कि 8 जून को प्रखंड के लहेजी उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में सिवान और बसंतपुर की मेडिकल टीम की ओर से160 प्रवासियों के सैंपल लिए गए थे. इसमें 25 सैंपल सिवान में जांच किया गया. जिसमें एक शख्स पॉजिटिव मिला था. वहीं, पटना में जांच के लिए 135 सैंपल भेजे गए थे. जिसमें 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. दो दिनों में 38 केस मिलने से लोगों मे हड़कंप है और अब कुल संख्या बढ़कर 65 पहुंच गयी है. सूची के अनुसार सभी पॉजिटिव केस महाराष्ट्र, बेंगलुरु, हरिद्वार, सूरत और दिल्ली से आने वाले प्रवासियों के हैं.

सिवान का कुल आंकड़ा
गुरुवार की दोपहर सिवान से स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह स्वस्थ्य कर्मियों के साथ पॉजिटिव केस के प्रवासियों के यहां जाकर उन्हें चिह्नित करते हुए सिवान भेजा. वहीं, आंकड़ों की बात करें तो सिवान में अब तक कुल 3 हजार 822 जांच हो चुकी है. जिसमें 3 हजार 100 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी. इसमें 225 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. वहीं, 112 लोग अब तक ठीक हो चुके है जबकि 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details