सीवान/महाराजगंजःजिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलउ गांव के समीप अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर बाराती में शामिल युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेरुआ गांव निवासी संजय साह का पुत्र सागर साह के रूप में हुई है.घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेरूआ गांव निवासी राजेंद्र मिश्र के पुत्र की बारात सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के गजियापुर जा रही थी. रात्रि के करीब 9 बजे तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव के मुखिया चिमनी के समीप बारात की एक कार को रोककर महिलाओं से लूटपाट कर रहे थे.
पीछे से अपने साथी के साथ बाइक से आ रहे सागर साह ने रुककर अपराधियों का विरोध करना शुरू कर दिया. अपराधियों का विरोध करने पर एक अपराधी ने सागर साह पर फायर झोंक दिया. अपराधी जब लूटपाट कर चले गए तब स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सागर साह को उपचार के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई.