बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शहाबुद्दीन के खास दोस्त की बेटी है आयशा, 13 को ओसामा लेकर जाएंगे बारात - etv news

दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब की बारात 13 अक्टूबर यानी कल शाम जीरादेई प्रखंड के चांदपाली जाएगी. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे.

डॉक्टर आयशा
डॉक्टर आयशा

By

Published : Oct 12, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 1:25 PM IST

सिवानःआरजेडी केपूर्व दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन(Mohammad Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab) का निकाह 11 अक्टूबर को संपन्न हुआ. अब 13 अक्टूबर यानी कल शाम ओसामा शहाबकी बारात जीरादेई प्रखंड के चांदपाली जाएगी. जिसमें परिवार के अलावा कई बड़े नेता भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ेंःशहाबुद्दीन के बेटे के निकाह में शरीक हुए तेजस्वी यादव, ट्विटर पर दी शुभकामनाएं

सिवान शहर के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजुलूम मदरसे में निकाह की रस्म पूरी की गई. मदरसे के मौलाना मुफ़्ती महफुजूर्रहमान साहब ने पूरी कराई. ओसामा की शादी सिवान के जीरादेई के चांदपाली के रहने वाले रिश्तेदार मोहम्मद आफताब की डॉक्टर बेटी आयशा से हुई है. जो ओसामा शहाब के पिता दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के खास दोस्तों में से हैं.

दरअसल मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपने बेटे ओसामा शहाब की शादी अपने दोस्त मोहम्मद आफताब की पुत्री आयशा के साथ बहुत पहले ही तय कर दी थी. ओसामा शहाब के होने वाले ससुर मो. आफताब आलम दुबई में एक बैंक के मैनेजर हैं. उनके तीन बच्चे हैं, जिसमें से एक बेटा और एक बेटी डॉक्टर हैं. आयशा ने AMU से MBBS की पढ़ाई की है.

वहीं, ओसमा शहाब की बहन डॉ. हेरा शहाब की शादी भी अगले महीने 15 नवंबर को होने वाली है. इसी दिन ओसमा का रिसेप्शन भी होगा. जिसमें कई बड़े नेता शामिल होंगे.

बता दें कि 11 अक्टूबर को निकाह के दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से 4:30 के करीब सीवान के प्रतापपुर स्थित उनके पैतृक घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने ओसामा से मुलाकात की. उसके बाद सभी लोगों के साथ तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलूम मदरसा पहुंचे. तेजस्वी निकाह के दौरान ओसामा के साथ उनके बगल में बैठे रहे. करीब डेढ़ घंटे तक वे ओसामा के साथ ही रहे. तेजस्वी यादव ने निकाह का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ओसामा से गले मिलकर मुबारकबाद दी.

ये भी पढ़ेंःचांदपाली की शहजादी से निकाह करेंगे ओसामा, मरने से पहले शहाबुद्दीन ने तय की थी शादी

तेजस्वी के अलावा निकाह में नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सिवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, समस्तीपुर विधायक अख्तरूल इमाम, रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, बड़हरिया विधायक बच्चा पाण्डेय, यूपी के मउ के विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी, सिवान राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम सहित अन्य नेता शामिल हुए.

Last Updated : Oct 12, 2021, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details