सिवान: बिहार के सिवान में एक निजी बैंक के कर्मचारी को अपराधियों ने गोली (Bank Employee shot In Siwan) मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ है. दरअसल, वह पैसों का कलेक्शन कर लौट रहा था. तभी बदमाशों ने उसे घरे लिया और लूटने की कोशिश करने लगे. लेकिन बैंककर्मी ने बदमाशों का विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने उसे गोली मार दी. ये घटना आंदर थाना क्षेत्र के चकरी बाजार पर हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस दल बल के साथ पहुंच गयी.
यह भी पढ़ें:Murder In Purnea: कमरे के आगे कचरा देख भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
चार की संख्या में आए थे बदमाश:घायल की पहचान उत्कर्ष बैंक के कर्मचारी ज्ञान प्रकाश के रूप में हुई है. वह आंदर थाना क्षेत्र के चकरी गांव में पैसा वसूलने गया था. वापस लौटने में देर रात हो गई. जैसे ही चकरी बाजार के पास पहुंचा ही था कि सुनसान जगह पर चार की संख्या में आए अपराधियों ने उसके बाइक को घेर लिया और रुपयों से भरा बैग छीनने लगे. जिसका उसने विरोध किया, तब अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इधर, शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे.