सिवान:RJDके पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के निधन के बाद विभिन्न दलों के नेताओं का उनके परिजनों से मिलने पहुंच रहे हैं. आरजेडी पर हमाल करते हुए मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिजनों के साथ खड़ा होने का दावा कर रहे हैं. बिहार के सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के बाद अब पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नेता भी प्रतापपुर पहुंचने लगे हैं.
उत्तर प्रदेश के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी और सलमान अंसारी सोमवार को प्रतापपुर पहुंचे. उन्होंने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की. शोएब अंसारी और सलमान ने कहा कि आरजेडी ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के परिवार को दगा दिया है पर हम इनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे.
यह भी पढ़ें:पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप
आरजेडी ने नहीं दिया उचित सम्मान
बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी और सलमान अंसारी प्रतापपुर ने ओसामा से मुलाकात के बाद परिवार वाले को सांत्वना दी और शोक व्यक्त किया. शोएब अंसारी और सलमान अंसारी की ओसामा के साथ घंटों बातचीत हुई. इस दौरान शोएब अंसारी ने कहा कि पूर्व सांसद जिंदादिल व्यक्तित्व थे. अपने स्वाभिमान से उन्होंने कभी समझौता नहीं किया. राजद पार्टी के लिए हमेशा सजग रहे. लेकिन इस पार्टी से उन्हें वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे.
खुदा को कुछ और ही मंजूर था
सलमान अंसारी ने कहा कि अभी ओसामा को हम सब की जरूरत है. पूरा परिवार गहरी शोक में है. हम सभी उनके साथ खड़े हैं. पूर्व सांसद पूरे जिले की शान थे. उनकी मौत की खबर पर विश्वास ही नहीं हो रहा था. सलमान ने कहा कि उनकी विचारधारा अलग थी. उनके प्रत्येक जन्मदिन के मौके पर फोन पर बात होती थी. लेकिन इस बार खुदा को कुछ और ही मंजूर था.