बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: कोविड-19 की जांच को लेकर लोगों में दिख रही है जागरुकता

जैसे-जैसे सरकार ने लोगों में जागरुकता फैलाई तो लोगों ने जांच केंद्रों पर आना शुरू कर दिया और अपनी जांच करवाने लगे हैं, जिसे एक अच्छी शुरुआत कही जा सकती है.

Siwan
कोविड-19 जांच के लिए लोगों में दिखी जागरूकता

By

Published : Aug 14, 2020, 6:40 PM IST

Updated : Aug 15, 2020, 6:34 PM IST

सिवान:देश व प्रदेश में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने प्रदेश भर में कोरोना की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार के द्वारा सभी की जांच फ्री में की जा रही है, जो सरकार की एक अच्छी पहल मानी जा सकती है. दरअसल, सरकार पर लगतार दबाव बन रहा था कि कोरोना की जांच जितनी अधिक होगी, उतनी जल्दी ही लोगों को इस बीमारी से बचाया जा सकेगा.

जांच शिविर में मौजूद अधिकारी

कोरोना की जांच की हुई अच्छी शुरुआत
सरकार ने पंचायत स्तर पर जब कोरोना की जांच शुरू की थी, तो शुरू में तो लोगों में इसे लेकर काफी डर बना हुआ था और लोग बहुत कम संख्या में जांच कराने आ रहे थे, लेकिन जैसे-जैसे सरकार ने लोगों में जागरुकता फैलाई तो लोगों ने जांच केंद्रों पर आना शुरू कर दिया और अपनी जांच करवाने लगे हैं, जिसे एक अच्छी शुरुआत कही जा सकती है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लोगों में आएगी कोरोना को लेकर जागरुकता
सिवान जिले के गोरिया कोठी प्रखंड के मुस्तफाबाद के गांव के लोग को देख कर लोगों में काफी जागरुकता आएगी और लोग घरों से निकलकर जांच केंद्र तक जाएंगे. लोगों की मानें तो सरकार की यह एक बहुत अच्छी पहल है और उधर गोरिया कोठी प्रखंड के विकास पदाधिकारी की मानें तो इस काम में दिक्कत तो बहुत है, लेकिन बिना दिक्कत के कोई बड़ा काम नहीं हो पाता और उनके प्रयास से जो लोग डर रहे थे आज उन लोगों को जांच कराते देखा इसे एक अच्छी पहल मानी जा सकती है.

Last Updated : Aug 15, 2020, 6:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details