बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान: वसूली के कारण बढ़ी ऑटो चालकों की परेशानी, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान - arbitrary recovery in siwan

एजेंटी के नाम पर मनमानी वसूली के कारण ऑटो चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. उनके सामने रोजगार का संकट उत्पन्न हो गया है.

ऑटो चालकों की परेशानी
ऑटो चालकों की परेशानी

By

Published : Aug 18, 2020, 2:14 PM IST

Updated : Sep 23, 2020, 3:34 PM IST

सिवान: कोरोना और लॉकडाउन ने पहले ही आमजनों की परेशानी काफी बढ़ा रखी है. इस बीच पिछले कई महीनों से जिले में ऑटो ड्राइवर परेशान चल रहे हैं. उनका कहना है कि एजेंटी के नाम पर चार से पांच जगह पैसा लिया जा रहा है, जो उनके लिए काफी मुश्किल की बात है. ऑटो ड्राइवरों की मानें तो जितने का पैसेंजर नहीं हो रहा है उससे अधिक पैसा उनको एजेंट को देना पड़ा है.

देखें रिपोर्ट

ऑटो चालकों का कहना है कि लॉकडाउन के कारण पहले ही रोजगार दिक्कत से चल रहा है. अब एजेंटी के नाम पर मनमानी वसूली की जा रही है. आने वाले समय में अगर ऐसा ही चलता रहा तो ऑटो चालक परिचालन ठप कर देंगे. उनका कहना है कि अगर पैसा बचेगा ही नहीं तो फिर ऑटो चलाने से क्या फायदा ?

सिवान जंक्शन का नजारा

शिकायत के बाद भी नहीं हुआ निपटारा
परेशान ऑटो चालकों का कहना है कि कई बार प्रशासन और बड़े अधिकारियों के कहने के बावजूद अभी तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. उन लोगों ने सिवान में ऑटो की हड़ताल भी की थी लेकिन प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली. एंजेटी के नाम पर वसूली इस कदर की जाती है कि रुपये नहीं देने पर मारपीट की नौबत आन पड़ती है.

Last Updated : Sep 23, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details