सिवान: बिहार के सिवान के लाल ने कमाल कर दिया है. सिवान के लाल ने 50 हजार प्रतिभागियों के बीच करवाए गए आलेख प्रतियोगिता में टॉप 5 (Ashutosh got 5th position in essay competition) में जगह बनाने में सफलता हासिल की है. यह परीक्षा अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वावधान एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास व भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा ज्ञानोत्सव प्रतियोगिता कराया गया था. आशुतोष कुमार की इस उपलब्धि पर पूरे गांव में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें-सिवान के लाल ने USA में किया कमाल, होटल के जरिये बनाई अपनी पहचान, जायके से जीता अमेरिकन का दिल
जानिए कौन है आशुतोष कुमार:आशुतोष कुमार सिवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के एक छोटे से गांव सिकंदरपुर के रहने वाले है. वर्तमान समय में आशुतोष केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में कानून की पढ़ाई पढ़ रहे है. वहींं आशुतोष ने अखिल भारतीय परीक्षा में 50 हजार परीक्षार्थियों के बीच पांचवा स्थान हासिल किया है.