सिवान: बिहार के सिवान में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Siwan) हैं. ताजा घटना में बरात में एक शख्स की हत्या से नाराज लोगों ने पांच घरों में आग लगा दिया. एक महिला की पीट पीट कर हत्या (Woman Beaten to Death) कर दिया. दरअसल महाराजगंज से एकमा बारात जाने के क्रम में शुक्रवार की रात्रि बारातियों से लूटपाट के दरम्यान सागर साह को गोली मार कर अपराधियों के हत्या कर दी थी. उसके बाद से मामला बिगड़ता ही चला गया, पुलिस क्या जांच करती बारातियों तक अपराधियों की सूचना मिल गई, फिर क्या था, आनन-फानन में सभी लोग गांव में पहुंच गए. जहां के अपराधी बताये जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-कुख्यात गैंगस्टर आजाद अली गिरफ्तार, सिवान में रईस खान पर AK-47 से बरसाई थी गोलियां
आक्रोशित लोगों ने पांच घरों में लगाई आग:मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के गांव पहुंचकर गुस्साई भीड़ ने 5 घरों को आग के हवाले कर दिया और मारपीट शुरू कर दिया. जिसमें पीट- पीटकर एक महिला की हत्या कर दी गई, जिसकी पहचान संजू देवी के रूप में हुई. आपको बता दें कि आग लगने से कई लोग एवं बच्चे आग से झुलस गए जिसमें एक बच्ची की भी इलाज के क्रम में मौत हो गई है. वहीं, पुलिस ने दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज कर लिया है. गोली मारकर हत्या की गई शख्स की पहचान सागर साह के रूप में हुई.
'गांव के ही राजेंद्र मिश्रा के घर से छपरा जिले के एकमा में बारात जा रही थी तभी महराजगंज बलुआ के समीप अपराधियों ने लूटापाट की घटना को अंजाम देने लगे तभी सागर साह ने इसका विरोध किया जिसको अपराधियों ने पिस्टल से गोली मार दी थी जिसमें फिरोज नट, धर्मेन्द्र नट, केशव नट, चंद्र नट और दो अन्य अपराधी शामिल थे.'- अनिता देवी, मृतक सागर की मां
एक महिला और एक बच्ची की मौत:अनिता देवी ने मामले में 4 नामजद समेत दी अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. आपको बता दें कि वहीं दूसरी पक्ष के वकील नट ने 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. बताते चलें कि वकील नट के अनुसार सागर की हत्या के बाद गुस्साए भीड़ ने अचानक घर की ओर लाठी डंडे से हमला कर दिया. 5 घरों में आग लगा दी, पत्थरबाजी भी की गई. पीट-पीट कर एक महिला की हत्या कर दी. वहीं, आग से कई महिला एवं बच्चे भी झुलस गए जिनमें इलाज के दरम्यान एक बच्ची की मौत बतायी जा रही है. जिसके बाद कुल 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. मृतक महिला की पहचान संजू देवी के रूप में हुई है. दोनों मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मामला:गौरतबल है किजिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलउ गांव के समीप अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर बाराती में शामिल युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के नेरुआ गांव निवासी संजय साह का पुत्र सागर साह के रूप में हुई थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नेरूआ गांव निवासी राजेंद्र मिश्र के पुत्र की बारात सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के गजियापुर जा रही थी. रात्रि के करीब 9 बजे तीन बाइक पर सवार 9 अपराधियों ने महाराजगंज थाना क्षेत्र के बलऊ गांव के मुखिया चिमनी के समीप बारात की एक कार को रोककर महिलाओं से लूटपाट कर रहे थे.
लूटपाट का विरोध करने पर मार दी गोली: पीछे से अपने साथी के साथ बाइक से आ रहे सागर साह ने रुककर अपराधियों का विरोध करना शुरू कर दिया. अपराधियों का विरोध करने पर एक अपराधी ने सागर साह पर फायर झोंक दिया. अपराधी जब लूटपाट कर चले गए तब स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सागर साह को उपचार के लिए महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई.
ये भी पढ़ें-वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस की AC कोच से 1.137 Kg सोने के जेवरात बरामद, दिल्ली से सिवान आ रहा था आरोपी
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP