बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पार, सभी शिवालय बंद

सिवान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 800 के पार पहुंच चुकी है. जिसके बाद महादेव के प्रसिद्ध मंदिर को सील कर दिया गया है.

siwan
सिवान में कोरोना 800 के पार

By

Published : Jul 13, 2020, 7:06 PM IST

सिवान: कोरोना का संक्रमण जिले में लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा के साथ मौत के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं. रविवार को जिले में 98 नए मामलों की पुष्टि की गई. जो जिले में अब तक का एक दिन में सबसे ज्यादा मामला है. वहीं सोमवार को कोरोना के 50 नये मामले सामने आये हैं.

6 मरीजों की मौत
इसके पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या 30-40 के बीच रहती थी. नए मामलों के साथ ही अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 806 हो गई है. वहीं 550 कोरोना संक्रमित अबतक स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय कुल एक्टिव केस 250 हैं. जिनका इलाज जिला मुख्यालय में बनाए गए आइसोलेशन सह ट्रीटमेंट सेंटर में चल रहा है. वहीं अब तक 6 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मंदिर को किया गया सील

संक्रमितों की संख्या में इजाफा
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या घटने की बजाए लगातार बढ़ रही है. जो जिले वासियों के साथ जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जिले में जिस प्रकार से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. बता दें प्रदेश के 11 जिलों में जिला प्रशासन ने लॉकडाउन कर दिया है. लेकिन कोरोना संक्रमण में टॉप फाइव में स्थान रखने वाले सिवान में अब तक लॉकडाउन नहीं किया गया है.

कोरोना मामले को लेकर समीक्षा
सिवान जिला प्रशासन अभी कोरोना के मामलों को लेकर 14 जुलाई को समीक्षा करेगा. उसके बाद अपना निर्णय लेगा. ऐसे में कहीं अगले दो दिनों में कोरोना के मामले बढ़कर एक हजार के पार ना हो जाए, यह चिंता जिलेवासियों के बीच बनी हुई है.

मंदिर को किया गया सील
श्रावण के महीने में सिवान के शिवालयों में काफी भीड़ होती है. लेकिन सिवान के प्रसिद्ध शिवालय मेहदार शिव मंदिर और सोहगरा मंदिर को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही सिवान शहर के कई रास्तों को भी सील किया गया है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details