सिवान: पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के दिवंगत होने के बाद कई राजनीतिक दलों से नेताओं का सिवान पहुंचना जारी है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन ( AIMIM ) के बिहार विधानसभा के पांचों सदस्य भी रविवार को शहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा से मिलने पहुंचे. इसके बाद प्रदेश की राजनीति में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
इसे भी पढ़ें: डैमेज कंट्रोल में लगे तेज प्रताप, शहाबुद्दीन के सुपुत्र ओसामा की लालू से कराई बात
ओसामा से मिले AIMIM के पांचों विधायक
एआईएमआईएम के बिहार विधानसभा के पांचों सदस्य पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल इमाम, जोकीहाट के विधायक शहनवाज आलम, बहादुरगंज के विधायक अंजार नईमी, कोचाधामन के विधायक इजहार अशरफ के अलावा पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष भी सिवान पहुंचे.
इसे भी पढ़ें: छपरा: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह से की मुलाकात
इस दौरान AIMIM विधायकों ने ओसामा से मिलकर घंटों बातचीत की. हालांकि मुलाकात में क्या बात हुई इस पर विधायकों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और इसे सिर्फ औपचारिक बैठक बताता. हालांकि इस मुलाकात के बाद ओसामा के असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी में जाने या एआईएमआईएम के पांचों विधायकों के आरजेडी में आने की भी अटकलें लगाई जा रही है.
इसे भी पढ़ें: विवादों के बीच शहाबुद्दीन के बेटे से मिले बीजेपी MLC टुन्ना पांडेय, कहा- सिवान के लोग डरते नहीं हैं
तेज प्रताप भी पहुंचे शहाबुद्दीन के घर
इससे पहले भी आरजेडी सहित कई पार्टियों के नेता ओसामा से मिल चुके हैं. लालू परिवार की ओर से तेज प्रताप यादव शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मिलने पहुंचे थे, जहां तेज प्रताप ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी ओसामा की बात कराई थी.
इसे भी पढ़ें: शहाबुद्दीन के परिवार से मिलकर बोले पप्पू यादव- वो अपने लिए नहीं बल्कि समाज के लिए जीते रहे
कई अन्य नेताओं ने भी ओसामा से की मुलाकात
वहीं, जाप संरक्षक पप्पू यादव, बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडेय, महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के पुत्र और छपरा से राजद (RJD) के पूर्व विधायक रणधीर सिंह सहित पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी और सलमान अंसारी भी प्रतापपुर पहुंच चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: शहाबुद्दीन के बेटे से मिले बाहुबली मुख्तार अंसारी के भतीजे, बोले- 'RJD ने दिया दगा, हम हैं साथ'
1 मई को शहाबुद्दीन की दिल्ली में हुई थी मौत
गौरतलब है कि तिहाड़ जेल में कैद शहाबुद्दीन कोरोना से पीड़ित थे. इलाज के दौरान 1 मई को उनकी मौत हो गई थी. दिल्ली के ही कब्रिस्तान में उन्हें दफन किया गया. हालांकि शहाबुद्दीन समर्थकों की ये मांग थी कि उनके शव को सिवान में दफनाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका था.
इसे भी पढ़ें: जाप प्रमुख पप्पू यादव ने शहाबुद्दीन के बेटे के साथ किया इफ्तार
इसे भी पढ़ें: प्रभुनाथ सिंह के बेटे रणधीर सिंह ने ओसामा से की मुलाकात, तो RJD नेता ने मांगा विधायक पद