सिवानःबिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा (Bihar Intermediate Exam 2022) के रिजल्ट में 95% अंक हासिल करने वाली छात्रा आफरीन जहां सिवान जिला टॉपर (Afreen Jahan Siwan District Topper) बनी हैं. वो कॉमर्स संकाय की छात्रा हैं. आफरीन के पिता मो.अब्बास अपनी बेटी की इस कामयाबी से काफी खुश है. घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है. आफरीन ने अपनी इस कामयाबी को कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा बताया है.
बिहार में 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा 12 वीं (इंटर) की परीक्षा 2022 के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए. इस परीक्षा में 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने परीक्षा परिणाम जारी किए. इस मौके पर बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे.
80 प्रतिशत से ज्यादा परीक्षार्थी उत्तीर्ण: बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस साल तीनों संकायों में मिलाकर 13 लाख 45 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शाामिल हुए थे, जिसमें से 80.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कला संकाय में जहां 79.53 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए, वहीं वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में 79.81 प्रतिशत परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं.
विज्ञान संकाय के नतीजे :आनंद किशोर ने कहा कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 के विज्ञान संकाय में कुल 5,67,473 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें कुल 3,80,065 छात्र तथा 1,87,408 छात्राएं थी. इस संकाय में 2,65,218 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 1,82,919 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 4,764 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं. इस प्रकार, विज्ञान संकाय में कुल 4,52,901 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, जो इस संकाय की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों का 79.81 प्रतिशत है.