बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन सख्त, बेवजह सड़क पर निकलने वालों पर कड़ी कार्रवाई - Lockdown due to corona epidemic

कोरोना महामारी के कारण राज्यभर में लॉकडाउन लागू है. वहीं जिले में इसका सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. हालांकि ईद पर्व को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. लोगों से घरों में ही नवाज अदा करने और शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की गई है.

Administration strict about lockdown in Siwan
Administration strict about lockdown in Siwan

By

Published : May 13, 2021, 4:54 PM IST

सिवान: बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण लॉकडाउनलागू है. इस दौरान बेवजह सड़कों पर घूमने वालों पर प्रशासन कार्रवाई करने में जुटा है. वहीं, ईद पर्व को लेकर भी प्रशासन सतर्क है. इसी कड़ी में जिले के भगवानपुर प्रखंड में नियमों का पालन नहीं करने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई की गई.

यह भी पढ़ें- बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी

हालांकि जरूरी काम के लिए घरों से निकले लोगों को पुलिस ने जाने दिया और जल्द से जल्द काम खत्म कर वापस घर चले जाने की चेतावनी दी. इस दौरान भगवानपुर प्रखंड के अंचलाधिकारी ने लोगों से कोरोना चेन को तोड़ने के लिए घरों में ही रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने लोगों से ईद के मौके पर घरों में ही नवाज अदा करने और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को कहा.

पेश है रिपोर्ट

'संक्रमित मरीजों की संख्या में आने लगी है कमी'
लॉकडाउन में नियमों का पालन करवाने के लिए सड़कों पर उतरे अंचलाधिकारी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है. इसलिए प्रशासन की ओर से लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. जरूरी सामान के दुकानों को खोलने का समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक रखा गया है. लेकिन जिन दुकानदारों ने नियमों का पालन नहीं किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. दुकानों को सील कर दिया गया है.

लोगों को घरों में ही रहने की सख्त हिदायत
इसके अलावा अंचालधिकारी ने कहा कि लोगों को लॉकडाउन के दौरान घरों में ही रहने की सख्त हिदायत दी जा रही है. नियमों का पालन करवाया जा रहा है. प्रशासन अलर्ट मोड में है. वैसे लोग जो नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details