सिवान: बिहार के सिवान में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट (Fight Over Land Dispute In Siwan) हो गयी. इस दौरान जमकर लाठी-डंडे की बरसात हुई. जब इससे भी मन नहीं भरा तो एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर एडिस से अटैक (Acid attack In Siwan) कर दिया. जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये घटना महाराजगंज थाना क्षेत्र के सतजोड़ा की है. इधर, पुलिस का कहना कि मामले की जांच के लिए टीम गयी थी. टीम के लौटने के बाद मारपीट हुई है.
यह भी पढ़ें:बेगूसराय में जमीन विवाद में मारपीट, दबंगों ने कई घरों को फूंका
बेटे को बिजली झटके देने का लगाया आरोप: जानकारी के मुताबिक घटनामहाराजगंज थाना क्षेत्र के सतजोड़ा में हुई है. यहां के रहने वाले रवि भूषण और मुन्ना सिंह के परिवार के बीच मारपीट हो गयी. इसी दौरान एसिड अटैक हुआ. जिसमें घायल पांच लोगों का इलाज सिवान सदर अस्पताल में चल रहा है. रवि भूषण का कहना है कि मुन्ना सिंह ने उनके बेटे को कमरे में 6 घंटे बंद रखा और बिजली के झटके देकर मारने की कोशिश. अब एसिड अटैक करके पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस के लौटने के बाद हुई जमकर मारपीट: इधर, पुलिस ने मारपीट के इस मामले को जमीन विवाद बताया. 112 टीम के प्रभारी पवन सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच पहले से जमीन विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन दिया था. जांच के लिए थाने से एक टीम आई थी. टीम के वापस लौटने के बाद मारपीट और एसिड से अटैक हुआ. घायलों को पहले महाराजगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.
"इसके पहले भी थाने में आवेदन दिया था. लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई. अब एसिड अटैक किया गया. जिसकी शिकायत भी हमने थाना में कर दी है. हमले में पांच लोग घायल हुए हैं"- रवि भूषण, सतजोड़ा गांव निवासी
"दोनों परिवार के बीच आपस में जमीनी विवाद पहले से चल रहा है. थाना में आवेदन भी दिये हुए हैं. थाना से मामले की जांच के लिए टीम आई भी थी. टीम के लौटने के बाद दोनो पक्षो में जमकर मारपीट और तेजाब की घटना घटी. दोनों पक्षों के घायल लोगों को इलाज के बाद सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात कर कार्रवाई करेगी"-पवन सिंह, 112 टीम के प्रभारी