सिवानः बिहार के सिवान में एके-47 से पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर हमलाकरने वाले आरोपी चवन्नी सिंह को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार (Accused arrested for attacking Rais Khan ) कर लिया है. सिवान एसपी शैलेश कुमार कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी. घटना के सम्बंध में बताया कि पूर्व एमएलसी प्रत्यासी रईस खान के काफिले पर वोटिंग के दिन AK-47 से हमला हुआ था. इस हमले का आरोपी चवन्नी सिंह यूपी मऊ का रहने वाला उदय प्रताप सिंह का पुत्र है.
ये भी पढ़ेंः सिवान में AK-47 ताबड़तोड़ फायरिंग मामला: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज
AK-47 से रईस खान के काफिले पर किया था हमलाः एके-47 से हमला मामले में चवन्नी सिंह पर नामजद एफआईआर दर्ज हुआ था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. अब सिवान पुलिस और कोलकाता पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह वहां नाम बदल कर रह रहा था. गौरतलब हो कि 4 अप्रैल 2022 को एमएलसी के निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान चुनाव के दिन अपने समर्थकों के साथ ग्यासपुर जा रहे थे. तभी महुवल के पास उनके काफिले पर AK-47 से हमला हुआ था.