बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में रईस खान पर किया था AK-47 से हमला, कोलकाता से गिरफ्तार - Attack on Rais Khan convoy

सिवान में पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर AK 47 से हमला (Attack on Rais Khan in Siwan) करने के मामले में नामजद आरोपी चवन्नी सिंह को कोलकाता से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

सिवान में रईस खान पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
सिवान में रईस खान पर हमला करने का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 23, 2022, 3:42 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में एके-47 से पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान पर हमलाकरने वाले आरोपी चवन्नी सिंह को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार (Accused arrested for attacking Rais Khan ) कर लिया है. सिवान एसपी शैलेश कुमार कुमार सिन्हा ने इसकी जानकारी शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दी. घटना के सम्बंध में बताया कि पूर्व एमएलसी प्रत्यासी रईस खान के काफिले पर वोटिंग के दिन AK-47 से हमला हुआ था. इस हमले का आरोपी चवन्नी सिंह यूपी मऊ का रहने वाला उदय प्रताप सिंह का पुत्र है.

ये भी पढ़ेंः सिवान में AK-47 ताबड़तोड़ फायरिंग मामला: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज

AK-47 से रईस खान के काफिले पर किया था हमलाः एके-47 से हमला मामले में चवन्नी सिंह पर नामजद एफआईआर दर्ज हुआ था. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. अब सिवान पुलिस और कोलकाता पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वह वहां नाम बदल कर रह रहा था. गौरतलब हो कि 4 अप्रैल 2022 को एमएलसी के निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान चुनाव के दिन अपने समर्थकों के साथ ग्यासपुर जा रहे थे. तभी महुवल के पास उनके काफिले पर AK-47 से हमला हुआ था.

हमले में एक व्यक्ति की हो गई थी मौतः रईस खान के काफिले पर हमले के दौरान एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी. वह बारात से वापस आ रहा था. इसी क्रम में वहां गोली चलने लगी थी. इस हमले में कई लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज किया गया था. इसमे पहले भी कुछ लोगों को पुलिस गिरफ्तार जेल भेज चुकी है. अब चवन्नी सिंह को कोलकाता पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया है. एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि चवन्नी सिंह पर पहले से भी आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

"पूर्व एमएलसी प्रत्यासी रईस खान के काफिले पर वोटिंग के दिन AK-47 से हमला हुआ था. इस हमले का आरोपी चवन्नी सिंह यूपी मऊ का रहने वाला उदय प्रताप सिंह का पुत्र है. उसे कोलकाता से वहां की स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं"- शैलेश कुमार सिन्हा, एसपी, सिवान


ABOUT THE AUTHOR

...view details