सिवान: जिले के अभिषेक पांडेय भी देहरादून इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) से पास आउट (IMA Passing Out Parade) हो गये हैं. अभिषेक पांडेय के सेना में अधिकारी बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. अभिषेक पांडे की तीन पढ़ियां (Siwan Family Third Generation In Army) फौज के नाम अपना जीवन कर चुकी है. उनके पिता, दादा, और चाचा सैनिक हैं. अब पांडेय परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए देश सेवा की राह पर अभिषेक भी निकल पड़े हैं.
यह भी पढ़ें- IMA Passing Out Parade: सेना को मिले 319 जांबाज अफसर, राष्ट्रपति ने जनरल रावत को किया याद
आईएमए से पास आउट होकर मैरवा थाना इलाके के लंगड़पुरा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय अभिषेक पांडेय भी अपनी खानदानी राष्ट्र सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाने निकल पड़े हैं. आईएमए जैंटलमैन कैडेट का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट बने सिवान निवासी अभिषेक पांडेय का पूरा कुटुंब फौजियों से भरा है. उनके पिता, दादा एक सैनिक हैं. राष्ट्र सेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए अभिषेक भी अब सेना में अधिकारी बनकर अपने फौजियों वाले परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने की बात कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार को मिले 1605 दारोगा, पुलिस अकादमी राजगीर में हुआ पासिंग आउट परेड