सिवान: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में अब राजनीतिक पार्टियों के नेता सड़क पर दिखने लगे हैं. लोगों के साथ जनसंवाद कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड के बड़कागांव में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लोगों के बीच अपने विचार रखे.
सिवान: AAP ने लोगों से किया जनसंवाद, कहा- आम मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव - विधानसभा चुनाव
शुक्रवार को जिले के भगवानपुर प्रखंड के बड़कागांव में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने लोगों के बीच अपने विचार रखे. इस दौरान आप नेता आशुतोष सिग्रीवाल ने कहा कि हम बिजली, पानी, सड़क और रोजगार जैसे आम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे.
इस दौरान आप नेता आशुतोष सिग्रीवाल ने कहा कि हम बिजली, पानी, सड़क और रोजगार जैसे आम मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम लोग जात पात, ऊंच नीच इन सब से ऊपर उठकर आम जनाता के मुद्दों के साथ चुनाव में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि हम इस बार 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
गठबंधन के लिए तैयार
आप नेता ने कहा कि अगर किसी पार्टी की मंशा और विचार उन लोगों से मिलती है तो पार्टी गठबंधन में भी लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि जनता की कई समस्याओं को सरकार द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है. हम लोगों की सभी समस्याओं को समझते हैं और उन्हें दूर करना भी जानते हैं.