सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड के मध्य विद्यालय सिसई क्वारंटाइन सेंटर में शनिवार की रात एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने रविवार की सुबह सीवान-शीतलपुर एसएच-73 मुख्य सड़क को जामकर जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.
सिवान: मुंबई से लौटे युवक की क्वारंटाइन सेंटर में मौत, प्रशासन पर इलाज में लापरवाही का आरोप
गोरेयाकोठी स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक की पेट में दर्द होने के बाद मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि प्रशासन की लापरवाही से उसकी मौत हुई है.
मृतक के परिजनों का आरोप है कि शनिवार की शाम से ही युवक के पेट में तेज दर्द हो रहा था. इसकी सूचना क्वारंटाइन केंद्र के अधिकारियों को दी गई, हालांकि सूचना के बावजूद भी किसी ने उसकी मदद नहीं की. मामले की जानकारी हम लोगों को लगी, तो गोरियाकोठी थानाध्यक्ष, सीओ, बीडीओ को इसकी जानकारी दी. काफी घंटे बीत जाने के बावजूद भी जब प्रशासनिक स्तर पर कोई मदद नहीं मिली, तो देर रात हम लोगों ने निजी वाहन से उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल ले गए. घंटों से तेज दर्द से जूझ रहे युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई.
13 दिन पहले मुंबई से लौटा था
मृतक की पहचान 28 वर्षीय राजनाथ महतो के रूप में हुई है. वो 13 दिन पहले मुंबई से लौटा था, जिसे क्वारंटाइन के लिए गोरियाकोठी के मध्य विद्यालय सिसई में रखा गया था. 6 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.