सीवान:नगर थाना क्षेत्र के इस्लामिया नगर चंवर स्थित नहर से एक युवक का शव बरामद हुआ है. सिर में गोली मारकर युवक की हत्या की गई है. यह युवक रविवार की शाम से ही लापता था.
सिवान: इस्लामिया चंवर के पास से युवक का शव बरामद, सिर में मारी गई है गोली - Body of missing youth recovered
नगर थाना क्षेत्र से एक युवक का शव बरामद किया गया है. उसे अपराधियों ने सिर में गोली मारी है. युवक की पहचान कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के शुक्ला टोली निवासी बाबू खान के बेटे सैफ खान के रूप में हुई है. वहीं, मृतक के पिता बाबू खान ने बताया कि उसका बेटा सैफ खान रविवार की शाम सात बजे घर से बाहर गया था. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. वह अगले दिन सोमवार की दोपहर तक भी घर नहीं आया. इसके बाद उसकी काफी खोजबीन की गई.
कहीं कोई अता-पता नहीं चला तो वे उसकी गुमशदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान नगर थाना से फोन आया कि आपके बेटे का शव बरामद किया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष जय प्रकाश पंडित ने बताया कि परिजनों के द्वारा किसी भी तरह की बात नहीं बताई जा रही है. परिजनों का कहना है कि युवक का किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं था. लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. फिलाहाल शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.