बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: पास नहीं दिया तो बीच सड़क पर ट्रक ड्राइवर को बेरहमी से पीटा - truck drive resident of Jiyadi Tola

बिहार के सिवान में पास नहीं देने पर ओवरटेक कर ट्रक रोका गया. इसके बाद ट्रक ड्राइवर की पिटाई की गई है. पिटाई के मामले का वीडियो भी सामने आया है. पिटाई की पूरी घटना पूरी भयावह है. पढ़ें पूरी खबर.

ड्राइवर की पिटाई
ड्राइवर की पिटाई

By

Published : Nov 19, 2021, 2:25 PM IST

सिवानः बिहार के सिवान में ट्रक ड्राइवर को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने वाहन चालक को पास नहीं दिया. आरोपियों ने उसे ओवरटेक करके ट्रक को रुकवाया और उसकी बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी (A Truck Driver beaten in Siwan). पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि करीब आधा दर्जन लोग मिलकर ड्राइवर को बेरहमी से लात मार रहे हैं. ट्रक ड्राइवर के शरीर से खून बह रहा है. ट्रक ड्राइवर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा.

इन्हें भी पढ़ें-Farms Law वापस लेना राहुल गांधी के सघर्ष का नतीजा, आंदोलन में मारे गए लोगों को मिले शहीद का दर्जा

पीड़ित ट्रक ड्राइवर जामो थाना क्षेत्र के जियादी टोला निवासी मोहन यादव बताया जा रहा हैं. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह मैरवा से सिवान आ रहा था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने उसे ओवरटेक कर रहे थे, जगह नहीं होने के कारण वो पास नहीं दे पा रहा था. आगे चलकर ट्रैफिक जाम के दौरान उसने ट्रक को रोका दिया.

ट्रक ड्राइवर की पिटाई

ट्रक के रुकते ही पीछा कर रहे लोगों ने उसे पकड़ लिया और ट्रक से उतार कर जमकर पिटाई करने लगे. पिटाई के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके से स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. अभी भी ट्रक ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है.

इन्हें भी पढ़ें- आंख का इलाज कराकर सीएम नीतीश आज दिल्ली से लौटेंगे पटना

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details