सिवानः बिहार के सिवान में ट्रक ड्राइवर को इसलिए पीटा गया क्योंकि उसने वाहन चालक को पास नहीं दिया. आरोपियों ने उसे ओवरटेक करके ट्रक को रुकवाया और उसकी बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर दी (A Truck Driver beaten in Siwan). पिटाई का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि करीब आधा दर्जन लोग मिलकर ड्राइवर को बेरहमी से लात मार रहे हैं. ट्रक ड्राइवर के शरीर से खून बह रहा है. ट्रक ड्राइवर को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा.
इन्हें भी पढ़ें-Farms Law वापस लेना राहुल गांधी के सघर्ष का नतीजा, आंदोलन में मारे गए लोगों को मिले शहीद का दर्जा
पीड़ित ट्रक ड्राइवर जामो थाना क्षेत्र के जियादी टोला निवासी मोहन यादव बताया जा रहा हैं. ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह मैरवा से सिवान आ रहा था. इसी क्रम में कुछ लोगों ने उसे ओवरटेक कर रहे थे, जगह नहीं होने के कारण वो पास नहीं दे पा रहा था. आगे चलकर ट्रैफिक जाम के दौरान उसने ट्रक को रोका दिया.