बिहार

bihar

ETV Bharat / state

टॉमी को मिला उसकी वफादारी का इनाम, इंसानों की तरह अंतिम संस्कार कर दिया गया आखिरी सलाम - बिहार की ताजा खबर

16 सालों से इस मोहल्ले से जुड़ा टॉमी अब इस दुनिया में नहीं है. स्थानीय लोगों की माने तो उन्हें उसकी मौत का दुख है. उन्हें लगता है कि उनके परिवार का कोई सदस्य छोड़कर चला गया है.

a-dog-was-cremated-like-humans-in-siwan

By

Published : Aug 31, 2019, 10:45 PM IST

सिवान: धरती पर सबसे वफादार जानवर होता है कुत्ता. बेजुबान, इस जानवर की वफादारी की खबरें आए दिन सामने आती हैं. अक्सर हम लोगों ने फिल्मों में या फिर आपसी झगड़े की गालियों में लोगों को कुत्ते की मौत मरने की गाली देते हुए सुनी है. लेकिन सिवान में इस वफादार की मौत पर एक परिवार ही नहीं, पूरा का पूरा मोहल्ला गम में डूबा है. इसके लिए मोहल्ले वालों ने इंसानों की तरह अपने टॉमी का अंतिम संस्कार किया.

जिले के पटवाटोली नए किला स्थित एक मोहल्ले में कुत्ते के मर जाने के बाद पूरा मोहल्ला शोकाकुल हो गया. दरअसल, जिस कुत्ते की मौत हुई है, उसे मोहल्ले वाले टॉमी कहकर पुकारते थे. टॉमी सभी का दुलारा था. वो किसी एक का पालतू कुत्ता नहीं था. हर घर से टॉमी को खाना मिलता था. इसके एवज में टॉमी भी अपनी वफादारी निभाता था. शायद यही वजह है कि उसकी मौत के बाद पूरा मोहल्ला रो पड़ा. मोहल्ले में टॉमी के न रहते हुए एक सूनापन सा छा गया.

ऐसे दी गई अंतिम विदाई

कभी कोई अंजान नहीं घुसा...
मोहल्ले वालों की माने तो टॉमी इतना वफादार था कि देर रात के अंधेरे में वो पूरे मोहल्ले की सुरक्षा करता था. किसी अंजान इंसान की क्या मजाल कि वो मोहल्ले में दाखिल हो जाए. यही नहीं टॉमी ने कभी इधर-उधर गंदगी नहीं फैलायी. यहां तक कि वो बच्चों को अच्छी तरह पहचानता था. उसने मोहल्ले के किसी भी शख्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.

16 साल का था टॉमी
16 सालों से इस मोहल्ले से जुड़ा टॉमी अब इस दुनिया में नहीं है. स्थानीय लोगों की माने तो उन्हें उसकी मौत का दुख है. उन्हें लगता है कि उनके परिवार का कोई सदस्य छोड़कर चला गया है. इसके चलते सभी ने टॉमी के शव को कब्रिस्तान में ले जाकर दफन किया. फैजान अली ने बताते हैं कि टॉमी हमारे बच्चे की तरह था. हमने अपने बच्चे की तरह उसे पाला था. सभी ने मिलकर मिट्टी डाल, अगरबत्ती और फूल अर्पित कर टॉमी को श्रद्धाजंलि दी है. सभी बहुत दुखी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details