सिवान: धरती पर सबसे वफादार जानवर होता है कुत्ता. बेजुबान, इस जानवर की वफादारी की खबरें आए दिन सामने आती हैं. अक्सर हम लोगों ने फिल्मों में या फिर आपसी झगड़े की गालियों में लोगों को कुत्ते की मौत मरने की गाली देते हुए सुनी है. लेकिन सिवान में इस वफादार की मौत पर एक परिवार ही नहीं, पूरा का पूरा मोहल्ला गम में डूबा है. इसके लिए मोहल्ले वालों ने इंसानों की तरह अपने टॉमी का अंतिम संस्कार किया.
जिले के पटवाटोली नए किला स्थित एक मोहल्ले में कुत्ते के मर जाने के बाद पूरा मोहल्ला शोकाकुल हो गया. दरअसल, जिस कुत्ते की मौत हुई है, उसे मोहल्ले वाले टॉमी कहकर पुकारते थे. टॉमी सभी का दुलारा था. वो किसी एक का पालतू कुत्ता नहीं था. हर घर से टॉमी को खाना मिलता था. इसके एवज में टॉमी भी अपनी वफादारी निभाता था. शायद यही वजह है कि उसकी मौत के बाद पूरा मोहल्ला रो पड़ा. मोहल्ले में टॉमी के न रहते हुए एक सूनापन सा छा गया.