बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में 14 साल के दिव्यांग बच्चे की गला रेतकर हत्या - disabled child

मृतक बच्चे के माता-पिता नहीं थे उनका पहले ही देहांत हो चुका है. मृतक दिव्यांग की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जफरा निवासी स्व. मुकेश सिंह के 14 वर्षीय पुत्र रितिक राज के रूप में की गई है. मृतक के पिता 5 साल पहले ट्यूमर की बिमारी और 8 साल पहले खाना बनाते समय आग से झुलसने की वजह से उसकी मां की मौत हो गई थी.

दिव्यांग बच्चे की गला रेतकर हत्या
दिव्यांग बच्चे की गला रेतकर हत्या

By

Published : Mar 3, 2020, 1:22 PM IST

सिवान: जिले में इनदिनों अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक मासूम दिव्यांग बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी है. 14 वर्षीय दिव्यांग बच्चे की निर्मम हत्या के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जफरा गांव की बताई जा रही है.

माता-पिता की पहले ही हो चुकी है मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चे के माता-पिता नहीं थे उनका पहले ही देहांत हो चुका है. मृत दिव्यांग की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जफरा निवासी स्व. मुकेश सिंह के 14 वर्षीय पुत्र रितिक राज के रूप में की गई है. मृतक के पिता 5 साल पहले ट्यूमर की बिमारी और 8 साल पहले खाना बनाते समय आग से झुलसने की वजह से उसकी मां की मौत हो गई थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गांव में गया था बारात देखने
मृतक के चाचा राकेश सिंह ने बताया कि जफरा गांव में ही अच्छेलाल शर्मा के घर बारात आई थी. वो बारात देखने के लिए घर से करीब 7 बजे निकला. वहीं, रात में करीब 9 बजे तक उसके वापस नहीं आने पर खोजबीन की जाने लगी. इसी क्रम में लगभग 10 बजे गांव में ही स्थित चिमनी के पास उसका शव बरामद किया गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. एएसआई ददन सिंह ने बताया कि सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details